गैस रिसाव से लगीं आग में झुलसी मां बेटी

ललितपुर बार– कस्बा बार के बानपुर रोड निवासी महिला गैस जलाते समय आग की चपेट में आ गई साथ में खड़ी छोटी बेटी भी झुलस गई। परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कस्बा निवासी दीपमाला (28वर्ष) पत्नी संजय नामदेव सोमवार सुबह चाय बनाने के लिए गई जहां गैस चूल्हा जलाते ही कमरे में आग लग गई। उक्त महिला आग की चपेट में आ गई साथ में खड़ी उसकी पांच वर्षीय बेटी जयंती भी झुलस गई। चीख पुकार करने पर परिजन पहुंचे भारी मशक्कत के बाद मां बेटी को बाहर निकालकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि रविवार शाम को ही नया सिलेंडर लगाया था, गैस रिसाव के कारण यह हादसा हुआ। महिला की चार लड़कियां हैं, जिनमें जयंती तीसरे नंबर की बेटी है।