एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का हुआ आयोजन

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! राजस्थान दिवस समारोह के कम में रोजगार कार्यालय, बून्दी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षक्षण संस्थान, नैनंवा रोड, बून्दी के तत्वावधान में एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन हुआ! औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनंवा रोड, बून्दी में केम्प आयोजित किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का शुभारम्भ सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल नगर परिषद, बून्दी में मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर किया। जिला रोजगार अधिकारी बैंक प्रकाश नागर ने बताया की इस शिविर में अडानी विल्मोर प्रा०लि० बून्दी, जे.डी. एक्स सिक्योरिटी नोएडा, आल इंडिया जॉब सोल्यूशन कोटा, सहित कुल-05 सस्थानी ने शिविर में भाग लिया। संस्थानों द्वारा नियोजन हेतु-28, एंव प्रशिक्षण हेतु-13 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया साथ ही शिविर में उपस्थित आशार्थियों को स्वरोजगार से सम्बन्धित परामर्श व जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 300 आशार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आई. टी. आई. उपनिदेशक श्री फूलचन्द मीणा त्तमुह अनुदेशक श्री सज्जाद अली खान, दीपक बाथरा, एवं लोकेश सैनी मौजूद रहे।