भजनलाल सरकार ने महिलाओं को बांटी सौगात

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल। राजस्थान दिवस समारोह के पहले दिन भजनलाल सरकार ने महिलाओ के खातों मे कई योजनाओ का लाभ सीधे खाते मे हस्तांतरित किया जिसका सभी वर्गों ने अपने हिसाब से हर्ष जताया
सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान के श्रम मंत्री भी है उनके विभाग मे शिव शकि योजना के हजारों आवेदन वर्षो से पैडिग पड़े है जिनका स्टेट्स पेंडिग फीजीकल वैरीफेक्शन आज भी पोर्टल पर है,का पैसा राजस्थान दिवस पर महिला सम्मेलन भी नही मिलने पर श्रमिकों के परिवार और बेटियो मे निराशा है श्रमिको ने बातचीत मे बताया सरकार को श्रमिकों की सूद भी लेनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार सितंबर, 2018 में श्रम विभाग की शुभ शक्ति योजना को बंद कर दिया गया। वर्ष 2021 में इसका पोर्टल भी बंद कर दिया गया। इस समयावधि में जिले के सैकड़ो जरूरतमंद लोगों ने अपनी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहयोग पाने को लेकर आवेदन किए थे।
असंगठित कामगार संघ से जुडे जीतेंदर कुमार जांगिड़ ने बताया श्रमिकों की बेटियो के लिए ये एक मात्र योजना थी जिससे श्रमिकों को बेटियों की उच्च शिक्षा और विवाह में सहायता मिलती थी ऐसी योजना को पैंडिग रखना और बंद करना किसी भी कल्याणकारी सरकार के लिए उचित नही सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ऐसी योजना से बेटियों को सम्बल मिलता है