मंदिर और स्कूल के पास शराब की दुकान का विरोध हसनपुर में दुकान शिफ्ट करने की मांग आस पास खराब हो रहा माहौल

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव देहरा मिलक में स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान को लेकर विरोध जताया है यह दुकान जाहरवीर मंदिर और स्कूल के पास स्थित है
ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान की वजह से आसपास का माहौल खराब हो रहा है शराबी लोग यहां आकर हंगामा करते हैं इससे स्कूल जाने वाले बच्चों और मंदिर में पूजा करने आने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है
आज बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और प्रशासन से शराब की दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की गई विरोध प्रदर्शन में जितेंद्र चौहान जयवीर सिंह परमीत सिंह चौहान प्रमोद चौहान सोमपाल सिंह हरिकेश सिंह राजन चौहान और भूरे खान समेत कई लोग शामिल थे
ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस समस्या का जल्द समाधान करें उनका कहना है कि धार्मिक स्थल और शैक्षणिक संस्थान के पास शराब की दुकान का होना उचित नहीं है