लखनऊ
ईद-नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन।

नेशनल प्रेस टाइम्स।
लखनऊ। सरोजनी नगर थाने में बुधवार को आगामी ईद और नवरात्रि त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति की देखरेख बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में एसीपी कृष्णानगर नगर विकास पाण्डेय ने भाईचारे का संदेश दिया। एसीपी पाण्डेय ने कहा कि ये त्यौहार पूजा -अर्चना के साथ प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आपसी मनमुटाव भूलाकर त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। एसीपी ने कहा की विभिन्न जाति और धर्म के लोग साथ रहते हैं।किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए। थाना प्रभारी प्रजापति ने बताया कि त्योहारों में जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने लोगों से किसी भी अप्रिय घटना की आशंका पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा।