राष्ट्रीय युवा संसद के लिए राजस्थान के 3 युवाओं का चयन, खैरथल की रिंकी खातून तीसरे स्थान पर रही

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल/राजस्थान विधानसभा में हुए युवा संसद से राजस्थान के तीन युवाओं का चयन किया गया है, जो आगे राष्ट्रीय युवा संसद में हिस्सा लेंगे. तीन चयनित युवाओं को विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया.इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी युवाओ को प्रेरित किया राजस्थान से कुल 140 युवाओ ने हिस्सा लिया
जयपुर की हर्षिता शर्मा पहले, बीकानेर की मनीषा जोशी दूसरे और अलवर की रिंकी खातून तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.खैरथल पहंचने पर गुरूवार को रेलवे स्टेशन पर लोगों ने रिकीं खातून का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओ से लाद दिया इस मौके पर किसान नेता टिल्लू शर्मा ने खातून को खैरथल-तिजारा के युवाओं के लिए प्रेरणा बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
इस दौरान साथ में टिल्लू शर्मा महादेव सैनी पार्षद डॉ बलबीर खालसा आशाराम यादव , जगदीश प्रसाद , अनुराग कौशिक इमरान खान राकेश शर्मा मनोज शर्मा आरिफ खान जुबेर देवेंद्र कुमार मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे