बरेली

एसआरएमएस सीईटी में तीन दिवसीय हैकाथॉन 3.0 आरंभ

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में तीन दिवसीय हैकाथॉन 3.0 गुरुवार (27 मार्च 2025) को आरंभ हुआ। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने फीता काट कर हैकाथॉन 3.0 का उद्घाटन किया और इसके आरंभ होने की घोषणा की। प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देने के बाद उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को लगातार सीखने और अपडेट होने के अवसर मिलता है । 

श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) के प्रिंसिपल, प्रेसिडेंट आईआईसी एवं हैकाथॉन 3.0 के इवेंट डायरेक्टर डा.प्रभाकर गुप्ता ने कहा कि कालेज के इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से टेक एज सेल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में इस बार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों के 157 प्रतिभागियों की 43 टीमें पहुंची हैं। इसमें मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के 15-15 प्रतिभागी (4-4 टीमें), तेलंगाना के 6 प्रतिभागी (2 टीमें) और उत्तर प्रदेश के 35 प्रतिभागी (10 टीमें) शामिल हैं।  गहनता से काम करने बाद सभी हैकाथान 3.0 के अंतिम दिन शनिवार (29 मार्च) को शिक्षाविदों और नवप्रवर्तकों सहित निर्णायकों के पैनल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनमें से हैकाथान 3.0 के विजेता का चुनाव किया जाएगा, जिसे एक लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार हासिल करने का मौका मिलेगा। 

हैकाथॉन 3.0 के उद्घाटन सत्र से पहले काशीपुर में श्री बंसी गौ धाम के संस्थापक व युवा उद्यमी नीरज चौधरी ने अपने स्टार्टअप के अनुभवों को साझा किया और प्रतिभागियों को इंटरप्रिन्योरशिप पर व्याख्यान दिया !                                इस अवसर पर ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटीआर के डीन डा.शैलेश सक्सेना, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ.एमएस बुटोला, एसआरएमएस सीईटी के वाइस प्रिंसिपल डॉ.शैलेंद्र देवा, डा.एलएस मौर्य, हैकाथॉन 3.0 के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सत्य देव, इंजीनियर स्मिता दिनकर, इंजीनियर अश्विनी चौहान, इंजीनियर निपुन पांडेय, सभी विभागाध्यक्ष और स्टाफ मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button