पाकुड़

वक़फ संशोधन बिल के खिलाफ काला बिल्ला लगा कर अदा की अलविदा जुम्मा की नमाज

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़(झा०खं०), पाकुड़ आलम ए इस्लाम का मुबारक महीना अपने आखरी आसरा मै है, रमजान के अलविदा जुम्मा की नमाज़ अदा करने जो लेकर मस्जिदों मै नमाज़ीयों का हुजूम देखा गया, बच्चे जवान व बुजुर्गों ने अक़ीदत व एहतराम के साथ वक़फ शंसोधन बिल के खिलाफ काला बिल्ला लगा कर नमाज़ अलविदा जुम्मा अदा की। हरिणडांगा जामे अतरिया मस्जिद के इमाम मौलाना अंजर कासमी ने अपने तकरीर मै कहा कि ईद की ख़ुशी मै गरीबो को शामिल करे। सदका ए फितर और जकात को ईद के नमाज़ से कबल अदा करे। ताकि गरीब भी ईद को ख़ुशी- ख़ुशी मनाये। केन्द्र सरकार द्वारा वक़फ शसोधन बिल को ले कर काशमी ने कहा कि ये बिल हमारे संविधान के खिलाफ है, जो देश मै तफ़रका पैदा करेगा। वक़फ शसोधन बिल के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी । उन्होंने सरकार से इस बिल को रद्द करने की मांग की। काशमी ने कहा कि सभी धर्म का अपना- अपना वक़फ सम्पत्ति है, इससे किसी को परेशानी नहीं है। आज मस्जिद कमिटी मै हिन्दू भाई का किया काम है। वही मंदिर का अपना ट्रस्ट है, उसमें मुस्लिम का किया काम। इस क़ानून से देश बंटेगा जो हमें कबूल नहीं, नमाज़ जुम्मा में मुल्क मै अमन चैन की दुआ मांगी गयी। ईद- उल- फितर की नमाज़ को ले कर समय तय किया गया। बताया गया कि ईद जे चाँद नजर आने पर जामे अतरिया मस्जिद मै नमाज़ ईद- उल- फितर सुबह 8:15 बजे अदा की जायेगी।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button