कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक करोड़ पचास लाख की जमीन की करा ली फर्जी रजिस्ट्री

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर शहर कोतवाली के मोहल्ला चौबयाना में रहने वाले एक व्यक्ति ने पिता को मानसिक विक्षिप्त होने व अशिक्षित होने का फायदा उठाते हुये फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर करीब तीन एकड़ से अधिक जमीन की रजिस्ट्री करने के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मोहल्ला चौबयाना में स्थित नया कुंआ के पास रहने वाले अमरचंद्र पुत्र रामस्वरूप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पिता बृद्ध होने के साथ-साथ मानसिक रूप से अद्धविक्षिप्त बीमार होने व अशिक्षित होने के कारण वह घर पर निवास करते है। उसके पिता की तीन पुत्रियां है वह इकलौता पुत्र है। उसके रिश्ते में नाती लगने वाले शिवम कुशवाहा पुत्र सुन्दर का उसके पिता के साथ बीते सात-आठ माह से
उठना बैठना था, इसी दौरान आरोपित मोहल्ला पठापरा निवासी सचिन राजवंशी व रामनगर निवासी जितेन्द्र रजक प्रधान का भी आना जाना था। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित उसके पिता को चाय पिलाने के बहाने, सम्मान निधि की केबाईसी करवाने के लिये बैंक ले जाते थे। इसी दौरान आरोपितों धोखाधड़ी करते हुये फर्जी दस्तावेज तैयार करकर उसे अपने साथ रजिस्ट्रार कार्यालय ले गये। जहां आरोपितों ने भूमाफिया के साथ मिलकर चार चार रजिस्टर्ड बैनामा अलग-अलग तिथियों में बिना रूपये दिये करा लिये गये। साथ ही आरोपितों ने फर्जी हस्ताक्षर, फर्जी पेनकार्ड बनवाकर, एटीएम व चैकबुक बनाकर धोखाधड़ी कर ली, पिता के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा में स्थित खाता चैक करने पर उसे इस बात की जानकारी हुई, पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कैप्शन फोटो