लोगों क़ो मिल रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ- सदर विधायक

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर बार- उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ नीति के सफल आठ वर्षों के उपलक्ष्य में ब्लाक मुख्यालय बार के सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की उल्लेखनीय प्रगति को जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया हुआ। जिसमे पहुंचें सदर विधायक राम रतन कुशवाहा ने अपने और योगी सरकार के कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रिपोर्ट कार्ड पेश किया व सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं क़ो भी सांझा किया पत्रकारों के सवालों के जबाब में उन्होंने समस्याओ के निस्तारण की बात कही वही शराब के ठेके क़ो मुख्य मार्ग पर नहीं खुलने देने की भी बात कही साथ ही कहा शासन से पावर हाउस के लिये बजट जारी हों गया जिससे कस्बे के लोगों क़ो बिजली की समस्या से निजात मिलेगी उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से सुझाव भी मांगे जिस पर वहां पर उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया जिस पर सदर विधायक ने जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी, टोड़ी प्रधान शेर सिंह यादव, पूर्व प्रधान सेमरा डांग केहर सिंह, मण्डल उपाध्याय अनिल कुमार लोधी, बीर सिंह राजपूत, देवीसिंह बुंदेला, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
*गरीब छात्रों क़ो लाभ पहुंचाने के लिए सरकार है प्रतिवद्ध*
गरीब छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं में योगी सरकार ने किए निरंतर सुधार
ये आंकड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने के संकल्प को और मजबूत कर रह हैं। विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने वाले छात्रों में से हजारों अब प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और पेशेवर संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना ने प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया है।