अमरोहा में मनरेगा में फर्जीवाड़ा क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बहन बहनोई का नाम 266000 लाख की मजदूरी ली रिपोर्ट तलब

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के जोया ब्लाक स्थित गांव पलोला में एक बड़ा मनरेगा घोटाला सामने आया है क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और उनके पति मोहम्मद गजनबी का नाम इस घोटाले में शामिल है
इस मामले में शबीना और गजनबी के अलावा एमबीबीएस कर रहे देवर आमिर सुहेल और वकालत कर रहे शेखू के नाम भी शामिल हैं इन चारों ने पिछले 4 सालों में मनरेगा से 2.66 लाख रुपए की मजदूरी प्राप्त की गांव के प्रधान गुले आयशा सबीना की सास है
मीडिया द्वारा खुलासा करने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया डीएम निधि गुप्ता ने डीसी मनरेगा में अमरेंद्र प्रताप सिंह को जांच सौंपी अगस्त में सभी जॉब कार्ड निरस्त कर दिए गए थे बीडियो जोया लोकचंद आनंद ने गांव जाकर ग्रामीणों के बयान लिए जिसमें मामला सही पाया गया
शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने जांच रिपोर्ट तलब की केंद्र सरकार ने भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है लोकपाल मनरेगा कृपाल सिंह ने ब्लॉक में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की सीडियो अश्वनी कुमार मिश्रा के अनुसार जांच जारी है और पूरी होने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी