अमरोहा में अलीगढ़ मार्ग पर मजदूर से लूटपाट चार बदमाशों ने बाइक से गिराकर की मारपीट 2200 रुपए नगदी और मोबाइल लेकर फरार

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में अलीगढ़ मार्ग प्रचार बदमाशो ने एक मजदूर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली गांव के रहने वाले चंद्रकेश पुत्र शीशराम मजदूरी करके घर लौट रहे थे
तीसरी मिल के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशो ने उनकी बाइक में लात मार कर गिरा दिया इसके बाद मारपीट कर 2200 रुपए की नगदी और मोबाइल छीन लिया बदमाशों ने पीड़ित के सिर में किसी वस्तु से वार कर उसे घायल कर दिया
राहगीरों ने घायल मजदूर को उठाया और परिजनों को सूचना दी पीड़ित परिजनो के साथ कोतवाली पहुंचा पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में भर्ती कराया पीड़ित का आरोप है कि पुलिस लूट की बजाय मारपीट की एफआईआर दर्ज करने का दबाव बना रही है
कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार मामला मारपीट का और जांच कि जा रही हैं