लखनऊ
वकीलों का एसडीएम के खिलाफ चौथे दिन भी विरोध।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील में वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है।एसडीएम न्यायालय के सामने चल रहे इस धरने में वकीलों ने एसडीएम सचिन वर्मा को हटाने की मांग की है।मामला एसडीएम द्वारा बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र यादव से की गई अभद्रता का है।जब एक मामले की पैरवी के लिए एसडीएम न्यायालय गए थे,तब यह घटना हुई।इसके बाद से वकील लगातार धरने पर बैठे।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में चल रहे धरने में वकीलों ने एसडीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।उनका कहना है कि एसडीएम की कार्यशाली से आम जनता परेशान है।