ईद की नमाज पढ़ने जाते लोगों की पुलिस से हुई नोंकझोंक बैरियर पर रोका।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । नमाजियों को ईदगाह से पहले लगे बैरियर पर रोकने से हंगामा, पुलिस से हुई नोकझोंक…DM अनुज सिंह-SSP सतपाल अंतिल ने लिया जायजा
मुरादाबाद । मुरादाबाद में ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से दो बार में अदा करवाई गई। ईदगाह मैदान में नमाजियों को जाने से रोकने पर हंगामा हो गया। विरोध जताने पर नमाजियों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। हालात संभालने के लिए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोबारा नमाज अदा करवाई गई। पुलिस ने बताया कि ईदगाह के भर जाने केजरीवाल कारण सुरक्षा के लिहाज से लोगों को रोका गया। हंगामे को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत करवाया।

डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं। संभल में ड्रोन से पूरे एरिया की निगरानी की जा रही है। एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले का जायजा लिया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।