मथुरा

मथुरा में दबिश देने गई पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, भागने पर किया पथराव; तीन सिपाही घायल

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा के कोसीकलां के दिल्ली गेट पर दबिश देने गए पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जब पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे तो आरोपियों के साथ आई भीड़ ने पथराव कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने 24 नामजद और 14 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है। दिल्ली गेट पर बृहस्पतिवार की रात्रि करीब 10 बजे आरोपियों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, फिरोज कुमार, सिपाही निखिलेश कुमार, अभिषेक और अंकित कुमार गए थे। सभी सादा कपड़ों में और निजी वाहन से पहुंचे थे। पुलिसकर्मी वहां कुछ आरोपियों के बारे में जानकारी कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में सिपाही अभिषेक, अंकित और निखिलेश घायल हो गए। आरोपी उन पर थप्पड़ और घूंसे बरसा रहे हैं। जब पुलिसकर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। फिर पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। मामले में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने आबिद, इमरान, आस मोहम्मद, असलम, रहीस, राशिद, ताहिर, आसिफ, बबलू, आसिफ, शकील, यूसुफ, अकील, आस मोहम्मद, इरशाद, कामिल, जुबैर, इस्लाम, इकराम, हाजी हनीफ, फहीम, नईम सहित 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवे, सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।पुलिसकर्मियों का कहना है टीम दबिश देने गई थी। इसी दौरान वहां नामजद आरोपियों सहित अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button