खैरथल

ईद पर अमन की दुआएं, गले मिलकर दी मुबारकबाद 

एनपीटी खैरथल ब्यूरो

खैरथल! शहर सहित आसपास के क्षेत्र में ईद उल फ़ितर बडी धूमधाम से मनाया गया!

 इस मौके पर एक दूसरे के गले लग कर ईद की बधाई दी गईं!समीपवर्ती ग्राम पेहल की मस्जिद में ईद उल फ़ितर की नमाज मोलाना अहमद कासमी ने अता कराई!इस मौके पर हाजी बनवारी खानजुम्मा खान,मदार खान,पप्पी खान,सकूर खान,रहमू, हारून,आमीन खान,जिला अध्यक्ष सुनील खान,

अकबर खान,मुहम्मद तारिक आदि लोग मौजूद रहे!वही शहर के बुढ़ावाली स्थित ईदगाह में मौलाना ईसब खान ने ईद की नमाज अदा कराई और अमन चैन की दुआ मांगी!इस मौक़े पर अलीमुद्दीन,छंगा,परवेज आलम,असलम,हबीब, जाकर हुसैन,नवीन आदि सैकड़ो नमाजी मौजूद रहे!

 उधर, शहर के ठेकड़ा स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अता की गईं!यहां काफ़ी संख्या में मुस्लिम भाई मौजूद रहे!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button