कोसीकलाँ में पथराव मामले में तीन सिपाही लाइन हाजिर

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। कोसीकलां में गुरुवार की देर रात्रि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट एवं पथराव में टूटी दो कारों के मामले में उच्चाधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। तीनों पुलिसकर्मी प्रभारी निरीक्षक के हमराह बताए जा रहे हैं। गुरुवार की रात दस बजे नगर के निकासा क्षेत्र में विवाद की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह के हमराह अंकित कुमार, निखिलेश कुमार व अभिषेक शिवाच के साथ मारपीट के साथ साथ पथराव कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर तीनों को घायल कर दिया था। सूचना पर पहुंचे शहर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक संदीप सिंह एवं दीवान रिंकू के साथ भी अभद्रता करते हुए उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस फोर्स को देख हमलावर भूमिगत हो गये। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार की तहरीर पर 24 नामजद एवं 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार की देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मारपीट एवं पथराव में घायल हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया, जिसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। मामले को लेकर जब क्षेत्राधिकारी छाता आशीष शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सीयूजी नंबर स्विच ऑफ था, वहीं थाना पुलिस ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा जन सहयोग से करीब एक सैंकड़ा सीसी टीवी कैमरे संवेदनशील अति संवेदनशील क्षेत्रों सहित प्रमुख चौक चौराहों पर लगाये गये थे, लेकिन निकासा क्षेत्र के अधिकांश कैमरे या तो टूटे पड़े हैं या फिर गायब हैं यदि उक्त स्थान पर सीसी टीवी कैमरे गायब नहीं होते तो पूरा मामला साफ हो जाता कि तीन हमराहों के साथ चौथा कौन था।