नरी-सेमरी देवी मेला में चमत्कारिक आरती से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के छाता क्षेत्र के गांव सेमरी में लगने वाले नरी-सेमरी देवी मेले का शुभारंभ रविवार को देवी मां की आरती के साथ हुआ। पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में हाजिरी लगाई और देवी मां की पूजा कर मनौती मांगी। यहां आगरा वालों की तीज की चमत्कारिक आरती आज होगी। पुजारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि गांव में चैत्र नवरात्र पर 10 दिवसीय देवी मेले का आयोजन होता है। दर्शन के लिए सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। पुजारी राम कुमार ने बताया कि नवरात्र की द्वितीया व तृतीय तिथि एक ही दिन होने की वजह से आज आगरा वालों की तीज की चमत्कारिक आरती शाम 7.30 बजे होगी। अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी अशरफ अली ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा आझई रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट और पीने के लिए पानी की व्यवस्था की है। उन्होंने भवन में पहुंचकर देवी मां की पूजा की। क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा, कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र, मेला इंचार्ज अमित चौहान, मेला ठेकेदार अशोक भार्गव, शिवाजी, महेंद्र सिंह, राजू भार्गव, कल्लन, जितेंद्र आदि मौजूद रहे। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि देवी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही ही। मेले में 27 उपनिरीक्षक, 2 महिला उपनिरीक्षक, 60 आरक्षी, 9 महिला आरक्षी, 1 यातायात उपनिरीक्षक, 3 यातायात पुलिसकर्मी व 10 पीएसी के जवान मेले में तैनात किए गए हैं।