विधायक ने चार करोड़ इक्तालिस लाख की 51 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

एनपीटी बहराइच ब्यूरो
महसी बहराइच। मंगलवार दोपहर ब्लाक मुख्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की व राज्य व केंद्रीय वित्त द्वारा कराए गए कार्यों का लोकार्पण किया। क्षेत्र पंचायत महसी की बैठक मंगलवार दोपहर प्रमुख महसी श्रीमती कृष्णा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह रहे। खंड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक ने क्षेत्र पंचायत महसी में राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त से किए गए चार करोड़ इकतालीस लाख की लागत से निर्मित 51 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही 10 लाख की लागत से बने खंड विकास अधिकारी के नये कार्यालय का भी लोकार्पण किया। क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभागवार अधिकारियों के द्वारा अपनी विभाग की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया एवं योजनाओ की पात्रता की जानकारी प्रदान की गई, विकास खण्ड में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 415 प्रधानमंत्री आवास, 437 मुख्य मंत्री आवास, 2287 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण, 03 नए पंचायत भवनों का निर्माण, दो विद्यालयों का चयन पी0एम0 श्री योजना के अंतर्गत, सभी विद्यालयों में दो-दो टेबलेट देने का कार्य किया गया है। इस मौके पर अखंड प्रताप सिंह निदेशक गन्ना समिति, योगेस्वर सिंह, दिवाकर पांडेय, संजय त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष महसी, शशिकांत त्रिपाठी, शिवकांत शुक्ला, धीरेन्द्र प्रताप सिंह बेटू, अखिलेश सिंह उपजिलाधिकारी महसी, हेमंत यादव खण्ड विकास अधिकारी महसी, प्रवीण श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), धर्मेंद्र शुक्ला, रामकुमार बाजपेई,रामललन बाजपेई, दिनेश सिंह डीके, विजय सिंह, विवेक सिंह, पिन्टु सिंह, अभिजीत मिश्रा, सुशील त्रिवेदी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानगण उपस्थित रहे।