मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बरेली/शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की निदेशक मण्डल की बैठक हुई सम्पन्न

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली । मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज बरेली/ शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की निदेशक मण्डल की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि सिटी बसों हेतु 14 जगह पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट बनाये जाने हैं, जिस पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने हेतु भूमि का चयन करने के निर्देश दिए गए साथ ही पीपीई मॉडल के आधार पर पेट्रोल पम्पों से भी बात करके चार्जिंग प्वाइंट बनाये जाने का भी सुझाव दिया गया।
बैठक में बताया गया कि रेलवे जंक्शन से शीशगढ़ के लिए पांच, रेलवे जंक्शन से शेरगढ़ वाया फतेहगंज के लिए छः व मिनी बाईपास से मनौना के लिए 13 कुल 24 बसें संचालित हैं। इनमें से सबसे अधिक यात्रियों की संख्या मनौना जाने वाली बसों में ही रहती है, जिस पर निर्देश दिए गए कि मनौना के लिए अनाधिकृत बसें चलती हैं तो उन पर रोक लगायी जाए जिससे सिटी बसों को लाभ मिल सके।
बैठक में निर्देश दिए गए कि पीलीभीत बाईपास से कार बाजार की दुकानों व अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि सथरापुर में निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को यथाशीघ्र संचालित करें, जिससे बाकरगंज में एकत्रित कूड़े का निस्तारण हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, वी0सी0 बी0डी0ए0 मणिकंदन ए., एस0पी0 क्राइम सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी कि शाहजहांपुर शहर में उत्पन्न जाम के निवारण के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही की गयी है, जिस पर जानकारी दी गई कि ई-रिक्शा पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। 31 ई-रिक्शा कल सीज किये गये हैं। बैठक में निर्देश दिए गए कि शाहजहांपुर के बरेली मोड़ से प्राइवेट वाहन हटवाये जाएं, जिससे रोडवेज बसों को असुविधा ना हो। ऐसे रुटों का निर्धारण किया जाए जिन पर ई-रिक्शा चलना बिल्कुल प्रतिबंधित हो। ई-रिक्शा को फीडर सिस्टम की तरह यूज किया जाए।
बैठक में चार्टड एकाउन्ट का सेवाकाल बढ़ाने, 2023-24 के वार्षिक लेखों का सत्यापन किया जाने आदि विषयों पर चर्चा की गयी और निर्देश दिए गए कि फायर एनओसी के लिए प्रतिमाह एक स्मरण पत्र भेजा जाए।
बैठक में समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।