बरेली
कंपोजिट विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,कंपोजिट विद्यालय कोढ़मपुर ब्लॉक भोजीपुरा में वार्षिकोत्सव मनाया गया।इस दौरान बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तत्पश्चात एस.एम.सी. अध्यक्ष पन्नालाल ने होनहार बच्चों को पुरस्कार भी बांटे और स्कूल की प्रधानाध्यापिका चंद्रा दियोलिया ने बताया कि विद्यालय के छात्र उमंग,विवेक,मोनू,रोशनी,सलोनी,भावना,परवीन,आयशा आदि को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के बाद स्कूल चलो रैली भी आयोजित की गई।इस दौरान अध्यापकगण आरती सक्सैना,प्रदीप कुमार,लखपत राय,अर्चना और पूनम, ममता,अर्चना राठौर आदि का विशेष सहयोग रहा।