गोवर्धन में फर्जी यूपीआई बनाकर 17 लाख निकाले,रिपोर्ट दर्ज

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। गोवर्धन में थाना क्षेत्र के नगला पहलवारिया निवासी व्यक्ति ने बेटे के दोस्त पर फर्जी यूपीआई बनाकर खाते से 17 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर नामजद के खिलाफ थाना गोवर्धन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर में मानसिंह ने बताया कि जमीन बिक्री के 35 लाख रुपये उनके बैंक खाते में जमा थे। जरूरत पड़ने पर बेटे वीकेश को एटीएम से रुपये निकालने के लिए भेज देते थे। बेटा गांव के ही दोस्त विष्णु को साथ ले जाता था। आरोप है कि विष्णु ने एटीएम कार्ड के पिन नंबर की जानकारी की और अपने फोन से उनके खाते की फर्जी यूपीआई बना ली। विष्णु ने पिछले साल अगस्त से नवंबर तक अपने मिलने वालों के खातों में 17 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने बैंक से खाते में एंट्री कराई तो पैसे निकालने की बात चली।
पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी को थाने में बैठा लिया और बाद में दो लाख रुपये लेकर राजीनामा का दवाब बनाया। ट्रेनी आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।