देवी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम का दौर जारी

चैत्र नवरात्रि की पंचमी पर मां बीजासेन के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर जनपद में मां दुर्गा के रूपों में की आराधना करने वालों में नवरात्रि पर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है कोई नंगे पांव तो मंदिरों में जाकर सेवा कर रहे हैं तो कई खुद को निर्जल व्रत रखे हुए हैं चैत्र नवरात्रि की पंचमी का विशेष महत्व होता है इस दिन माता मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की तालाबपुरा स्थित मां बीजासेन माता मंदिर पर विशेष आरती और महाप्रसाद का वितरण किया गया मंदिरों में घंटा घंटियां के साथ माता रानी के जयकारे गूंज उठे भक्तों द्वारा मां बीजासेन को चुनरी पोशाक फल फूल रोली सिंदुर व चूड़ी अर्पित कर मनवांछित फल की कामना की समकालीन आरती के उपरांत मंदिरों में महिलाओं द्वारा विशेष भजन कीर्तन किए गए महिलाओं द्वारा मंदिर में रोली महावर की सुहाग की लंबी आयु की कामना की मंदिर में उपस्थित पुजारी प्रकाश पंडा चरण सेवक उमेश गोस्वामी अरविंद कुमार संज्ञा वरिष्ठ पत्रकार रज्जन चौबे पंकज कुमार रायकवार पत्रकार अमित राठौर महेंद्र सोनी अनिल गिरी राहुल सोनी टिक्कू सोनी आशु चतुर्वेदी अशोक सोनी लल्लू तरुण रैकवार विकास वरुण विशाल अरुण ऋषि आदि।