लखनऊ
फ्रिज का कंप्रेशर फटने से घर में लगी आग

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ: खबर बीकेटी थाना के राजापुर इंदौर बाग से है जहाँफ्रिज के कंप्रेशर फटने से घर में आग लग गई।तीन महिलाओं समेत चार लोग घर में फंस गए।पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को बाहर निकाला।ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया
घटना बीकेटी के राजापुर इंदौर बाग की।