ललितपुर

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

 ललितपुर आज दिनांक 04.04.2025 को पुलिस अधीक्षक, ललितपुर  मो0 मुश्ताक द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी ।  इसके उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया । अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर-बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा-नियंत्रण उपकरण अश्रु गैस के गोले, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड,डाई मार्कर, रबर बुलेट गन,एंटी राइट गन व टीयर गैस गन आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया ।

बलवा ड्रिल के रिहर्सल के दौरान 09 पार्टियां क्रमशः 1. LIU 2. सिविल पुलिस 3. फायर सर्विस 4. अश्रु गैस 5. लाठी पार्टी 6. फायर पार्टी 7. फर्स्ट एड 8. फ़ोटो एवं वीडियो ग्राफी 09. रिज़र्व पार्टी का गठन कर रिहर्सल कराया गया । दंगा-नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया गया ।

 तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द, स्टोर, आर्मरी आदि का निरीक्षण कर शस्त्रों की साफ-सफाई व उचित व्यवस्थापन तथा संबंधित अभिलेखों को  अपडेटेड रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

 यू0पी0 112 के वाहनों को चेक किया गया तथा उसमें कार्यरत  अधि0/ कर्म0गण को निर्देशित किया गया कि इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र-अतिशीघ्र पहुंचकर पीडित को हरसंभव मदद करें तथा पीड़ित के साथ शिष्टतापूर्वक व्यवहार करना सुनिश्चित करें ।

परेड में शामिल पुलिस अधिक/कर्म0गण से उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को अविलम्ब  निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 डायल 112, परिवहन शाखा, स्टोर, पुलिस मेस, पुलिस स्नानागार,बारबर शॉप, बैरकों, पुलिस कैटींन एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों को चेक कर उचित  साफ- सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये ।

आदेश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान अधि0/कर्म0गण के प्रशिक्षण रजिस्टर, रिज़र्व पुलिस लाइन्स की  विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार,क्षेत्राधिकारी लाइन्स  सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी महरौनी  रक्षपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र व अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button