परिवार को बंधक बनाकर एक्सपोर्टर के घर में डाली डकैती

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक्सपोर्टर और उसके परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की है। एक्सपोर्टर के गले पर चाकू रख कर भारी नगदी और जेवरात ले गये हैं।
बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक्सपोर्टर के घर में डकैती डाली और उसके परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की है। एक्सपोर्टर के गले पर चाकू रख कर भारी नगदी और जेवरात ले गये हैं। सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के जिगर कॉलोनी निवासी नासिर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन मुरादाबाद के बड़े एक्सपोर्टर है। बताया जाता है कि करीब छह लोग दीवार फांदकर उनके घर के अंदर घुस गए। इसके बाद एक ने एक्सपोर्टर नासिर की गर्दन पर चाकू रख दिया और अन्य बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। मौके पर सिविल लाइंस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।
कैंप चौकी इंचार्ज अरुण वर्मा ने पत्रकारों को एक्सपोर्टर से मिलने से रोका अरुण वर्मा
निर्यातक को 6 लोगों ने बंधक बनाया था और जमकर लूटपाल की। घर में बिखरा पड़ा सामान इस बात की गवाही दे रहा है। पड़ोसियों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज अरुण वर्मा ने लूट व डकैती की तहरीर को चोरी में बदलवा दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पत्रकारों को भी पीड़ित से नहीं मिलने दिया गया।
पीड़ित के पड़ोसियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस इस मामले में बड़ा खेल कर रही है। पीड़ित एक्सपोर्टर के पूरे शरीर पर चाकुओं के निशान मौजूद हैं। पुलिस ने डकैती की तहरीर को चोरी में बदलवा दिया है।पत्रकारों को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।
फोरेंसिक टीम कर रही है जांच
डकैती की घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने घर में घुसकर जांच की