बबराला में डॉक्टर के इंजेक्शन से 2 साल की मासूम की मौत।

एनपीटी संभल ब्यूरो
संभल/ बबराला स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब तहसील गुन्नौर के नगर बबराला में मस्जिद के पास अवैध तरीके से क्लिनिक को संचालित कर रहे,बंगाली डॉक्टर विश्वास राय के इंजेक्शन लगाने से 2 साल की मासूम की मौत हो गई।
मौके पर नोडल अधिकारी विरास यादव ने पहुंचकर क्लनिक को सील कर दिया, शुक्रवार की सुबह गांव हीरापुर इटउआ निवासी अनिल अपनी दो वर्षीय पुत्री राखी को क्लीनिक पर लेकर पहुंचा था ।अनिल ने बताया कि दस्त और बुखार से परेशान थी। आरोप है कि झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने से राखी की हालत और बिगड़ गई कुछ देर बाद ही बेटी ने अपनी मां की गोद में दम तोड़ दिया जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और झोलाछाप को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा करने लगे सूचना मिलते ही कोतवाल अखिलेश प्रधान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया कोतवाल प्रभारी ने बताया कि बच्चों के पिता अनिल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी झोलाछाप की गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
पर देखने वाली बात यह है जनपद संभल में झोलाछापों का इतना बड़ा मकड़ जाल फैला हुआ है जनपद संभल तहसील गुन्नौर क्षेत्र के नगर बबराला, रजपुरा,गंवा,गुन्नौर , कादराबाद, मड़िकावली जैसे ग्राम पंचायत में डाक्टरों ने क्लनिक खोल रखे है। जबकि नोडल अधिकारी के द्वारा कार्रवाई के उपरांत भी यह अवैध क्लनिक दुबारा कैसे खुल जाते हैं, अगर वही बात करें तो कादराबाद की तो एक दर्जन से अधिक अवैध क्लनिक संचालित हो रहे हैं ऐसे डॉक्टर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जैसे ही नोडल अधिकारी विरास यादव को सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी झोलाछाप के क्लनिक को सील कर कार्यवाही की।