सभी मंदिरों में रामनवमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूम धाम से मनाया गया

मुरादाबाद में रविवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद के आव्हान पर महानगर के एक सौ ग्यारह मंदिरों में धूमधाम से प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया।
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद में रविवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद के आव्हान पर महानगर के 111 मंदिरों पर धूमधाम से प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम का अभिषेक, श्रीहनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम स्तुति गान, रामावतार गान और श्रीराम की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सर्राफा बाजार मन्डी चौक पर पंडित प्रवीण शर्मा व पंडित कार्तिक शर्मा, हाथी वाला मन्दिर कानून गोयन में पंडित राम नायक, छतरी वाला मन्दिर कानून गोयन में पंडित विनोद शर्मा, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहल्ला अताई में पंडित केशव शर्मा, मोहल्ला गुजराती स्थित सीताराम मन्दिर में पंडित हरे कृष्णा दुबे, मोहल्ला जीलाल में ठाकुर जी महाराज मंदिर में पंडित प्रेस शंकर शर्मा,देहरी गांव स्थित काली माता मंदिर मे पुजारी महेंद्र, नारायण मंदिर लाजपत नगर में पंडित प्रतीक शर्मा, मोहल्ला साहू मंडी चौक माता अन्नपूर्णा देवी मंदिर में पंडित अंकित तिवारी, भावों वाला मन्दिर पर पंडित दीपक तिवारी, कटघर बीच होली का मैदान हनुमान मंदिर में पंडित प्रदीप ओझा, कटघर पचपेडा स्थिति नवदुर्गा मंदिर पर पंडित गोविंद जोशी और कंजरी सराय स्थिति शिव दुर्गा मन्दिर में पंडित रमेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में शहर के अनेको मन्दिरों में धूम घाम से श्री राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, शम्मी रस्तोगी, शिव शंकर बंसल, सुबोध शर्मा, श्याम शुक्ला, नितिन दुबे, बबलू भटनागर, अज्जू भटनागर, अनुज राजपूत,अंकुर अग्रवाल रीना रस्तोगी, नवनीत शर्मा, सोनाली शर्मा, सुरेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल आदि भक्तों ने भाग लिया