एजेंसी से ट्राई के बहाने ले उड़े 8 लाख का ट्रैक्टर।

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा। हसनपुर में एक ट्रेक्टर एजेंसी से बदमाशों ने चालाकी से ट्रैक्टर चोरी कर लिया घटना कोतवाली क्षेत्र के रहरा मार्ग स्थित शाहपुर कला में हुई यहां लिट ट्रेडर्स नाम की एजेंसी का सोमवार को उद्घाटन होना था।
एजेंसी पर न्यू हॉलेंड 3600 समेत दो ट्रेक्टर खड़े थे बुधवार को तीन बदमाश स्कूटी पर सवार होकर एजेंसी पहुंचे उन्होंने ट्रेक्टर खरीदने की बात कही और ट्राई के लिए चाबी मांगी मकान मालिक पुष्पेंदर ने चाबी दे दी एक बदमाश ट्रैक्टर लेकर निकल गया दूसरा बदमाश स्कूटी पर उसके पीछे चला गया ।
पेट्रोल पंप ले गया :
कुछ देर बाद तीसरे बदमाश ने बताया कि ट्रैक्टर का तेल खत्म हो गया है वह युवक को बाइक पर बैठाकर पेट्रोल पंप ले गया जब युवक डीजल लेने गया तब बदमाश जंगल की तरफ भाग निकला युवक उसके पीछे दौड़ा लेकिन वह नहीं मिला।
सीसीटीवी में कैद :
एजेंसी संचालक हरवीर सिंह के अनुसार चोरी किया गया ट्रेक्टर 8 लाख रुपए से अधिक का है घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।