डीआईजी का अमरोहा के डिडौली थाने का औचक निरीक्षण ।

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा। मुरादाबाद के डीआईजी मुनीराज ने बुधवार को अमरोहा के डिडौली थाने का वार्षिक निरीक्षण किया एसपी कुमार आनंद भी इस दौरान उपस्थित रहे डीआईजी ने थाने के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया उन्होंने रजिस्टरो का रखाख़ाव देखा।
हवालात माल खाना और बैरक की जांच की मेंस कार्यालय और सीसीटीवी कंट्रोल रुम का भी जायजा लिया थाना प्रभारी हर्षवर्धन को उत्कृष्ट साफ-सफाई और बेहतर रखरखाव के लिए सराहा ।
डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए उन्होंने महिला अपराधो पर विशेष ध्यान देने को कहा जनता में मधुर व्यवहार रखने का निर्देश दिया थाने में तैनात उर्दू अनुवादक नईम अहमद को विशेष योगदान के लिए नकद पुरस्कार दिया। उन्होंने जन शिकायत पोर्टल की शिकायतो के तत्काल निस्तारण पर जोर दिया माफियाओं के खिलाफ कडी कार्रवाई के आदेश दिए निरीक्षण के अंत में चौकीदारो मुलाकात की उनकी समस्याए सुनी और भूमिका को मजबूत करने का आश्वासन दिया।