मेहरमा में आवास लाभुक से बिचौलिया मांग रहा राशि का वीडियो वायरल

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
मेहरमा : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना में भ्रष्टाचार का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिचौलिया लाभुकों से आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मोटी राशि का वसूली खुलेआम कर रहा है। ताजा उदाहरण मेहरमा प्रखंड के तुलाराम पंचायत अंतर्गत बेनीदास भुस्का गांव का बताया जा रहा है मालूम हो कि आबुआ आवास लाभुक मोहम्मद मिन्हाज का घर पर मोहम्मद वकील नामक एक बिचौलिया आवास योजना का भुगतान कराने के नाम पर दस हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। वही आवास लाभुक के परिजन बिचौलिया से पैसा नही रहने के साथ-साथ अपनी परेशानी को बताते हुए मात्र छह हजार रूपए ले लेने की बार-बार मिन्नत कर रहा है। और बिचौलिया के द्वारा कहा जा रहा है कि जब तक दस हजार नहीं दोगे तब तक भुगतान नहीं होगा। वहीं बिचौलिया लाभुक के परिजन से छह हजार रिश्वत लेकर पैसा जमा रहने और शेष राशि देने की बात कह रहा हैं। इतना ही नही बिचौलिया लाभुक के सामने से किसी व्यक्ति को फोन लगाता है और मोबाईल पर कहता है लाभुक पांच हजार रुपये दे रहा है। मोबाइल फोन पर बात करने वाला व्यक्ति भी रिश्वत देने की बात कहते हुए नजर आ रहा हैं अब देखना दिलचस्प होगा। मामले में कब तक जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेते हैं और कब तक कार्रवाई हो पाती है कई जानकार बताते हैं कि यह कोई पहला मामला नहीं है बिना लाभुकों से रिश्वत लिए लाभुकों का भुगतान संभव नहीं हो पाता है रिश्वत नहीं देने वाले लाभुकों को प्रखंड कार्यालय का कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। इस संबंध में लाभुक से रिश्वत की मांग करने वाला बिचौलिया से मोबाइल फोन पर वायरल वीडियो से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया। इधर पंचायत के कई सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं कि जिन लाभुकों के द्वारा आवास योजना के नाम पर रिश्वत नहीं दिया जाता है वैसे लाभुकों को आवास योजना से वंचित करने की धमकी भी दिया जाता है।