नमाना पुलिस ने 2 क्विंटल 68 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा किया जप्त

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! नमाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई! नमाना थाना अधिकारी धर्माराम चौधरी मय जाप्ते ने कार्यवाही को अंजाम दिया गया! कार्यवाही मे 2 किवंटल 68 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा 18 काटो में भर रखा था जिससे पुलिस ने पीछा करके स्कॉर्पियो को बीच रास्ते में छोड़कर भागे तस्कर नमाना कस्बे में मंगलवार रात्रि 9:00 बजे नमाना थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो एक्सयूवी 500 बिजोलिया की तरफ से गरडदा होते हुए नमाना थाना क्षेत्र में आ रही थी मुखबिर से सूचना मिली का यह गाड़ी किसी दूसरी गाड़ी का एक्सीडेंट करते हुए फरार हो रही है जिसकी तलाश के लिए नमाना आमली चौराहा पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी सभी वाहनों को चेक करके पास किया जा रहा था ऐसे में ही दिल्ली नंबर वाली गाड़ी स्कॉर्पियो 500 एक्सयूवी वहां पहुंची और पुलिस को देखकर एकदम ब्रेक लगा दिया वहीं वापस रिटर्न घूमर भागने लगे तो नमाना थाना पुलिस मय जाब्ता के साथ उसका पीछा किया उधर से बिजोलिया पुलिस उनका पीछा कर रही थी इधर नमाना आते पुलिस उनका पीछा करते हुए तलाई इलाके में पहुंचे जहां पर तस्करों ने गाड़ी को हरिपुरा श्यामू मार्ग पर घूम लिया आगे जाकर रास्ते में गायों का एक झुंड देखकर गाड़ी आगे नहीं जा सके और तस्कर गाड़ी को एक तरफ करके कूद कर भागने में सफल रहे इस दौरान नमाना थाना अधिकारी मय जाब्ता के साथ वहां पहुंचे तो गाड़ी में देखा कि अवैध डोडा चुरा के 18 कटे काले कांच वाली गाड़ी में रखे हुए वही तस्कर पास के ही खेतों में भागने में सफल हो गए थे गाड़ी पुलिस गाड़ी को जेसीबी से टोचन करके नमाना थाना परिसर में लेकर आई उसके बाद डोडा चूरा को तोला 2 क्विंटल 68 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा का वेट हुआ पुलिस ने यह मामला अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने को लेकर मामला कार्यवाही की गई!