कजरेल में चैती दुर्गा पूजा के मौके पर लगे आदिवासी मेले में लोगों की उमड़ी भीड़

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
ठाकुर गंगटी/गोड्डा: अनुमंडल अंतर्गत ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के प्रचलित गांव में विगत 50 वर्षों की तरह इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा के 11वीं तिथि के अवसर पर मंगलवार को आदिवासी मेला के नाम से प्रचलित अपार भीड़ वाला मेला लगा। वहीं मेले में ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के चांदा पंचायत के बुद्धासन आदि कई गावों के साथ-साथ पड़ोसी जिले साहिबगंज के दर्जनों गांव के आदिवासी भाई-बहन कलाकार अपनी वेशभूषा, वादक यंत्र, बाजा, समियाना लेकर कजरेल दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे और सिद्धू कान्हु, लंगड़े नृत्य, रामलीला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के साथ-साथ मेहरमा, बोआरीजोर, महगामा और पड़ोसी जिले साहिबगंज के बोरियो आदि प्रखंड क्षेत्र और पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती, कहलगांव आदि प्रखंडों के सैकड़ो गांव के करीब तीस हजार श्रद्धालुओं ने इस वार्षिक मेले का लुक उठाया।चैती दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट के सदस्य सह जिला परिषद सदस्य पूर्व चेयरमैन निरंजन कुमार पोद्दार, बिहार राज्य के प्रचलित चिकित्सक भागलपुर निवासी डॉक्टर राकेश कुमार, अध्यक्ष पारसनाथ चौधरी, उपाध्यक्ष विनोद शाह, सचिव निरंजन पासवान, उप सचिव अर्जुन यादव, कोषाध्यक्ष घनश्याम पोद्दार, उप कोषाध्यक्ष प्यारेलाल रजक, आमंत्रित सदस्य फूलचंद कुमार, सदस्य शशिकांत भारती, दशरथ ठाकुर, विवेक पासवान, राहुल पोद्दार, मिथुन ठाकुर, शिवम पासवान, वीरेंद्र ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, पूर्व पुजारी गुलाबी पोद्दार, रोशन पोद्दार, सौरभ पोद्दार, अभिरंजन कुमार, दीपन पोद्दार, निकलेश कुमार, हरि पोद्दार, प्रियरंजन कुमार, दिलराज, गिरिराज, मनोज पोद्दार, मुकेश चंद्र निराला, जगन्नाथ पासवान, राजेंद्र श्रीवास्तव, देवराज टेंट के प्रदीप जायसवाल सहित संपूर्ण ग्रामीणों द्वारा पुरस्कृत किया गया।