लखनऊ
लखनऊ में सड़क पर लहूलुहान मिला युवक।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ के बंथरा इलाके में एक युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में मिला।घटना अमावा चौराहे के पास की है।युवक के सिर व मुंह से खून बह रहा था।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पहचान नहीं हो भाई।उसकी उम्र करीब 35 साल है। राहगीरों ने 108 नंबर पर सूचना दी।घायल को सरोजनी नगर सीएचसी ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उसे लोकबंधु अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक बेहोशी की हालत में है। उसकी पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला है।होश में आने पर उसकी पहचान हो पाएगी शुरुआती जांच में आया है कि किसी वाहन की टक्कर लगने से वह घायल हुआ है।