गोड्डा

आगामी बिसुआ मेला को लेकर जिला खेल अधिकारी ने किया मेले का निरीक्षण।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

बसंतराय गोड्डा:– प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब किनारे लगने वाले राजकीय बिसूआ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरुस्त इंतजाम को लेकर गोड्डा खेल अधिकारी प्राण महतो प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद जिप सदस्य एहतेशाम उल हक जिप सदस्य अरशद वहाब ने शुक्रवार को ऐतिहासिक तालाब किनारे लगने वाले मेला का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और प्रखंड प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारी की बारीकी से जांच कर जायजा लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न होने का निर्देश दिया गया। साथ ही तालाब में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के साथ आ रही दिक्कतों का जायजा लिया और उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखने को कहा। कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से राजकीय मेला की तैयारी में पूरी तरह से लगा हुआ है। उन्होंने आमजनों से भी तालाब की साफ सफाई कार्य में सहयोग करने की अपील की है। कहा कि झारखंड सरकार कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्रालय मेला को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मेले में आने वाले सरदारों के लिए तालाब में बोट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कला संस्कृति से जुड़े कलाकारों की आकर्षक झांकी प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही जगह-जगह पर आकर्षक बैनर पोस्टर लगाया जाएगा।मौके पर प्रमुख अंजर अहमद,जिप सदस्य एहतेशाम उल हक,अंचल कर्मी तबरेज आलम,अंचल अमीन,गौतम झा आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button