गोड्डा

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले योग दंपत्ति सर्वेक्षण को लेकर हुई बैठक

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वाधान में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सहिया द्वारा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक किए जाने वाले दंपत्ति सर्वेक्षण के इंप्लीमेंटेशन हेतु शहरी सहिया एवं एएनएम का अभिमुखीकरण जिला डाटा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार एवं जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर के द्वारा किया गया। इस दौरान डाटा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक सभी सहिया अपने अधीनस्थ क्षेत्र में सर्वे का कार्य करेंगे एवं 26 से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षण के आंकड़ों का संकलन एवं अध्ययन कर कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। 18 वर्ष से 49 वर्ष के सभी नवविवाहित विवाहित दंपति तथा साथ में रहने वाले युवक व युतियां के प्रजनन आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर दिए गए प्रपत्र के अनुसार सूचीबद्ध करेंगे।
सर्वेक्षण के समय भ्रमण के आवश्यकता एवं मांग के अनुसार सहित इच्छुक एवं योग दंपति को विभिन्न स्थाई विधियों को देना सुनिश्चित करेंगे। अस्थाई एवं अस्थाई विधि लेने वाले इच्छुक दंपति को पूर्ण परामर्श के पश्चात उनके द्वारा चुने गए विधियां का लाभ चिकित्स एवं एएनएम के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। भारत सरकार के निर्देश अनुसार सहिया द्वारा सर्वेक्षण के समय निम्न संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित किया जाएगा। जिस वार्ड में तीन तथा तीन से अधिक बच्चे वाले योग्य दंपत्ति की संख्या अधिक हो, जिस वार्ड में परिवार नियोजन वीडियो का प्रयोग काम किया जाता हो तथा जिस ग्राम में दो बच्चों के बीच 3 साल से कम अंतर की संख्या अधिक हो। सूचीबद्ध योग्य दंपत्ति जिनके द्वारा अब तक किसी भी विधि का चयन नहीं किया गया है उसे प्रथम परामर्श के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजने हेतु प्रेरित करेंगे। योग दंपत्ति सर्वेक्षण हेतु अपने-अपने वार्डों में वॉल राइटिंग के माध्यम से सहिया प्रचार प्रसार करेंगे। जैसे छोटा परिवार सुखी परिवार, बच्चे एक या दो ही अच्छे, शादी हो 21 के बाद बच्चे हो 23 के बाद, का सहिया पूनम कुमारी, रामनगर वार्ड नंबर 9 एवम् प्रियंका कुमारी, अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 14 के द्वारा अपने वार्ड में वॉल राइटिंग करते हुए प्रचार प्रसार करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button