लौंगाय में बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा (गोड्डा) पथरगामा प्रखंड के लौंगाय गांव में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर पथरगामा पश्चिम के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी सियाराम भगत सहित अनेक ग्रामीणों ने बाबा साहब को नमन किया। शोभायात्रा को सियाराम भगत ने झंडा दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबा अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि आज जो हमें संविधान के माध्यम से अधिकार और आवाज मिली है, वह अंबेडकर साहब की ही देन है।
उन्होंने सभी से अपील की कि बाबा साहब के विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा वातावरण जय भीम के नारों से गूंज उठा और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न किया गया l
मौके पर मनोज मेहरा, जितेंद्र मेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।