अमरोहा में दुष्कर्म के आरोप में घिरे निलंबित सिपाही ने नाम बदलकर पीड़िता से किया निकाह, पुलिस ने उठाया

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में दुष्कर्म के आरोप में घिरे निलंबित सिपाही ने अपना और पिता का नाम बदलकर दूसरे समुदाय की छात्रा से निकाह कर लिया। विदाई के बाद दोबारा सिपाही ससुराल में चल रही दावत में पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले गई। जानकारी मिलने पर थाने पहुंची दुल्हन ने हंगामा किया और सिपाही पति को उसके हवाले करने की मांग की।
मूलरूप से मथुरा जनपद का रहने वाला एक सिपाही वर्ष 2024 में डिडौली कोतवाली की जोया चौकी पर तैनात था। सिपाही ने जोया रोड स्थित एक गांव निवासी दूसरे समुदाय की छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया था। वह जोया स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रोजाना कॉलेज जाते समय दोनों की मुलाकात होती थी। छात्रा का आरोप था कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे। साथ ही सिपाही ने छात्रा के समुदाय से जुड़ी रश्मों को अपनाते हुए शादी करने का झांसा दिया था। लेकिन, बाद में सिपाही शादी करने से मना कर दिया था
इस पर छात्रा ने डिडौली कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगने के बाद तत्कालीन एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले की जांच कराई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था। तभी से सिपाही पुलिस लाइन में है।
निमंत्रण कार्ड में पिता का नाम भी बदलवाया
शुक्रवार को जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शादी का अलग-अलग दो कार्ड तेजी से वायरल हुए। दोनों ही निमंत्रण में सिपाही के अलग-अलग नाम थे। निमंत्रण कार्ड सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा का है, जिसमें 13 अप्रैल को छात्रा की बरात आने के बाद उसकी विदाई और उसी कार्ड में 14 अप्रैल को छात्रा के भाई की शादी का जिक्र है। लेकिन, एक कार्ड में सिपाही और उसके पिता का नाम बदला हुआ है, जबकि पता सिर्फ अमरोहा जिला दर्शाया गया है
चर्चा है कि रविवार को परिजनों के साथ गांव पहुंचे सिपाही ने अपना और अपने पिता का नाम बदलकर छात्रा के साथ निकाह कर लिया। दोपहर में बरात, दावत और शादी से जुड़ी रस्म अदायगी पूरी होने के बाद बारात दुल्हन के साथ लौट गई। लेकिन, शाम को सिपाही अपने साले की शादी में शिरकत करने पहुंच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। जिसके बाद हरकत में आई डिडौली पुलिस सिपाही को उठाकर पुलिस लाइन ले गई। वहीं, सिपाही व छात्रा आर्य समाज मंदिर में दो दिसंबर को शादी कर चुके हैं। शादी का प्रमाणपत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं