खैरथल

अमर शहीद संत कंवर राम साहिब का 140 वां जन्मोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया

एनपीटी खैरथल ब्यूरो

खैरथल : शहर के आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज एवं वार्ड नं 23 में स्थित श्रीमती जसोदा बाई पुरुषार्थी भवन संत कंवर राम मंदिर में रविवार रात्रि को संत कंवराराम धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से संत कंवरराम साहिब का 140 वां जन्मोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। सिंधी समाज के प्रमुख सेवादार राजकुमार आसीजा ने बताया कि अमर शहीद संत कंवर राम साहिब के 140 वें जन्मोत्सव के अवसर पर झूलेलाल मंदिर में सिन्धी समाज की ओर से झूलेलाल मंदिर के संरक्षक बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में समाजसेवी लालचंद रोघा, संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, मुखी अशोक महलवानी,भारतीय सिंधु सभा प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, स्वामी ध्यानगिरी सेवासमिति अध्यक्ष गोविंद रोघा,अध्यक्ष नत्थूमल रामनानी,सचिव विजय बच्चानी, नामदेव रामानी, यशपाल किशनानी, वाईस चेयरमैन खेमचंद रोघा, हुकुमत राय किशनानी, नरेश मदान, कारा चंदानी, गोपाल रामानी ने रात्रि 8 बजे झुलेलाल मंदिर में संत कंवराराम साहिब का 140 वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंधी समाज के बच्चों ने विशेष प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विशाल आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदेश मंत्री राजकुमार दादवानी ने किया। इससे पूर्व वार्ड नं 23 में स्थित श्रीमती जसोदा बाई पुरुषार्थी भवन संत कंवर राम मंदिर में भी संत कंवराराम धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान संतो को मूर्ति स्नान कराकर नए वस्त्र धारण कराने के पश्चात आरती कर भोग लगाया गया उसके बाद साय 7 बजे  संत कंवराराम धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद वलेचा, प्रताप कटहरा, भगवान दास दादवानी,डॉ. सतीश रामानी, सुनील रामेजा,प्रकाश राजपालानी,कन्नू कंधारी योगेश रामानी, नंद रामानी ने केक काटकर संत कंवर राम साहिब का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा सत्संग की प्रस्तुति दी गई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button