बैडमिंटन संघ के निशुल्क कैंप ने बच्चों को खेल प्रति खींचा

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! जिला बैडमिंटन संघ की ओर से 28 मार्च से निरंतर सिंथेटिक मेट कोर्ट डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी में चलाए जा रहे निशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र 2025 ने बच्चों को खेल मैदान की ओर आकर्षित किया है।
जानकारी देते हुए मुख्य कोच मुकेश दाधीच ने बताया कि ईश्वर में बच्चों को बच्चों की संख्या बढ़ते हुए 60 करीब हो गई है फिर भी रोजाना नए बच्चों का आना आम बात हो गई है इस शिविर में जो बच्चे रेकिट से शटल नहीं चला पाते थे आज चलते हुए देखे जा सकते है किन्तु बच्चों की अधिकता से 1 घंटे का समय बहुत कम पड़ रहा है ।
सहायक कोच आशीष गुप्ता ने बताया की बच्चों को नियत समय पर आने के लिए चेतावनी दी गई है ताकि कोचिंग पूर्व होने वॉर्म अप में भाग ले सके यदि कोई बच्चा समय बाद आयेगा तो उसे उस दिन बाहर बैठना होगा।
संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने कहा कि संघ का मिशन है कि गली गली में बच्चे बच्चे के हाथ में शटल और रैकेट चलता हुआ हम देखें तभी संघ का उद्देश्य पूर्ण होगा ।