राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब का अमूल्य योगदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा – राजेश रायपुरिया

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी । सामाजिक समरसता एवं समानता का मूल मंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर तालेड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार प्रातः गोवंश को हरा चारा वितरित कर यहां वृद्धाश्रम में निवासरत लोगों को फल वितरण किया। तालेड़ा स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन में आयोजित हुई विचार गोष्ठी में प्रधान राजेश रायपुरिया, उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर सहित उपस्थित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधान राजेश रायपुरिया ने कहा कि शोषितों, वंचितों और उपेक्षितों के उत्थान तथा राष्ट्र निर्माण के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर का अमूल्य योगदान हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। रायपुरिया ने कहा कि बाबा साहेब के विचार, संघर्ष और योगदान सदैव हमें न्याय, समता और बंधुत्व के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, मंडल संयोजक जितेंद्र जैन, पंडित मांगीलाल गौतम, महावीर गुर्जर, मनोज जैन, मोहित बिरला, मोहन मेघवंशी आदि वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रहित में बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रुक्मणी मंत्री, भेरुलाल गुर्जर, हीरालाल मालव, लटुर जांगिड़, राजेंद्र चौधरी, जसवीर सिंह, चेतन जैन, दिनेश मंत्री, सुरेंद्र पाल नारंग, हरप्रीत सिंह सोनू, दीपक नारंग, धन्ना रेगर, सुरेश मेघवाल, मनोज सुमन आदि मौजूद रहे।