एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान), गोड्डा, पुलिस निरीक्षक, परिचारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी-सह-सम्मान समारोह आयोजित कर अपराध, विधि-व्यवस्था, पुलिस द्वारा किये जा रहें कार्यों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की गई तथा संबंधित पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी ईस्टर पर्व के मद्देनजर आवश्यक उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने जिले में बढ़ रही बच्चा चोरी की अफवाह के दुष्परिणामों के संबंध में हाट, बाजारों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया। मोटरसाईकिल चोर गिरोह पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं अवैध रूप से शराब, कौरेक्स, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एवं तस्करी करने वाले अड्डों पर छापामारी करने एवं संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश गया। वहीं उन्होंने निर्देश देते हैं कहा कि डायन प्रथा/बिसाही, मानव तस्करी, बच्चा चोरी अफवाह जैसी घटनाओं के संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाएं। वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी सयम-समय पर स्थान बदल-बदल कर वाहन चेंकिग करें। थाना स्तर से जितने भी बैंक, एटीएम, ज्वैलरी शॉप्स, अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान है उनकी सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने लंबित काण्डों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। सभी थाना के ऑकड़ों को सीसीटीएनएस में ससमय प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया। सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गाँव में जाकर पुलिस पब्लिक बैठक करने एवं ग्रामीणों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने एवं सप्ताह में एक दिन (गुरूवार को) थाना दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया।
सभी थानो को अधिकाधिक कांड के निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया गया, साथ ही लंबित वारण्ट एवं कुर्की का निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन विभाग, अंचलाधिकारी इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित कर विधि-सम्मत कार्रवाही करने का निर्देश दिया। सभी पुलिस निरीक्षक को सभी अनुसंधानकर्ता के साथ निरंतर काण्डों की समीक्षा कर लंबित काण्डों का निष्पादन करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।
पुलिस मुख्यालय, पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों से प्राप्त पत्र, लंबित चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, पुलिस हेल्प लाईन से प्राप्त आवेदनों की जाँच कर ससमय निस्ताकरण करने का निर्देश दिया। सम्पत्ति मूलक अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा सभी अपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसीडिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, साथ ही गुंडा पंजी में नियमानुसार नाम अंकित करने को कहा गया।
अवैध तरीके से पेट्रोल, डीजल और एसिड की बिक्री करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना अथवा थाना में आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित रूप से कार्रवाई करना सुनिश्चित करने को कहा गया। कहा कि डायल 112 के माध्यम से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित प्रतिवेदन को अविलम्ब सीसीआर/डायल 112 कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस सभा के आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।