विधायक ने की सामुदायिक हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण, किया शिलान्यास

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशात आलम ने बुधवार 22 जनवरी 2025 को साहेबगंज जिला के अन्तर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग एवं जल संसाधन विभाग, झारखण्ड के अन्तर्गत बरहरवा नगर पंचायत एवं बरहरवा प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास विधिवत फीता काटकर एवं स्वर्ग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात बरहरवा सामुदायिक हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर हॉस्पिटल की कमी को सीएस डॉ पीके संथालिया को सुधार का निर्देश दिया। साथ ही बरहरवा प्रखण्ड कार्यालय का निरीक्षण कर संचालित जनकल्याणकारी कार्यों को गति देने का निर्देश दिया एवं पेंडिंग पड़े कार्यों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। विधायक निशात आलम ने करोड़ों की लगात से निर्माण होने वाली सड़क अन्य का शिलान्यास भी किया। इस दौरान कांग्रेस के साहेबगंज जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान अन्य मौजूद थे।