फसलों के वित्तमान निर्धारण को ले जिला स्तरीय तकनीकी समिति की हुई बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते गुरुवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 में खरीफ एवं रबी फसलों के लिए बैंकों द्वारा ऋण वितरण के लिए आवश्यक वित्तमान निर्धारण हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा बताया गया कि पिछले फसली वर्ष की तुलना में कृषि, मत्स्यपालन एवं पशुपालन के लिए आवश्यक अवयव जैसे बीज, खाद, कीटनाशक एवं चारा आदि की दरों में वृद्धि को समाहित करते हुए फसली वर्ष 2025-26 के लिए वित्तमान निर्धारण किए जाने की आवश्यकता है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा खाद्यान्न, दलहन, तिलहन एवं उद्यानिकी फसलों, मधुमक्खी पालन, मत्स्यपालन, पशुपालन हेतु वित्तमान से संबंधित समेकित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।