धूमधाम से निकली राधाकृष्ण विवाह की शोभायात्रा

ग्राम वासियों ने भक्ति भाव से किया स्वागत
एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर कैलगुवां विकासखंड बार अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुरा में राष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी पूजा देवी जी के सानिध्य में सप्त दिवसीय संगीतमद् श्री भागवत कथा का आयोजन 13 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 फरवरी के मध्य श्री हनुमान जी मंदिर तालाब पर समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सप्त दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंगलवार को भगवान श्री कृष्णा और राधा जी के विवाह का प्रसंग व विवाह का कार्यक्रम समस्त भक्त जनों व भक्ति भाव से संपूर्ण ग्राम वासियों ने भाग लेकर कथा का श्रवण किया कथा के अंत में भगवान श्री कृष्ण की बारात निकाली गई गांव में बारात जैसे ही पहुंची तो गांव के बड़े बुजुर्ग महिलाएं बच्चों ने भक्ति भाव से भगवान श्री कृष्णा की झांकी व बारात में सम्मिलित भक्तजनों का भक्ति भाव से उत्साह पूर्ण स्वागत किया बारात हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न चौराहों से होते हुए बस स्टैंड चौराहा के रास्ते हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई जहां पर भक्ति भाव से भक्तगण महिलाएं भक्ति भजन के गीतों पर ठुमके लगाते नजर आए पूज्य साध्वी जी के सानिध्य में कथा का आज छटा दिन था कथा का श्रवण करने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग पहुंच रहे हैं और संगीतमय श्री भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं
समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से तालाब के हनुमान जी मंदिर पर श्री श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में राधा कृष्ण के विवाह में संपूर्ण ग्राम वासियों ने संपूर्ण ग्राम में ढोल नगाड़े डीजे एवं घोड़े पर बैठकर संपूर्ण ग्रामवासी राधा कृष्ण की झांकी सजाकर गांव में नाचते गाते झूमते बड़े उत्सव पूर्वक खुशी से संपूर्ण ग्राम वासियों ने अपने दर पर समस्त प्रकार की साफ सफाई एवं रंगोली तरह-तरह की सजावट रखी यह कार्यक्रम संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया जिसमें बारात का स्वागत महादेव कौशिक अशोक कुमार चतुर्वेदी आचार्य जी मेघराज यादव
सूरज सिंह यादव बलराम सिंह राजा जसवंत सिंह लदवारी नीरज यादव रक्षपाल यादव दिनेश रिछारिया रत्नेश कौशिक गोपाल कौशिक गोपाल सौरभ जयपाल विज्ञान राम सिंह यादव
मुकेश कुमार प्रजापति सतीश चंद्र प्रजापति ने किया।