लखनऊ के थाने अवैध ई-रिक्शा से हुए फुल।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ ; स्टाफ परेशान; रोजाना 80 से 90 हो रहे सीज,थानों में खड़ी करने की जगह नहीं। इसको लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी ऑटो और ई -रिक्शा ड्राइवर का वेरिफिकेशन कराने के आदेश दिए।जिन ड्राइवर पर मुकदमे दर्ज हैं या अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उन पर कार्रवाई करने का भी आदेश जारी हुए हैं।इसके बाद एक्शन में आए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने साथ मिलकर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की।लखनऊ के ज्यादातर थाने ई-रिक्शा से फुल होने को लेकर ADCP ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया।1 अप्रैल से लगातार अवैध ई- रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।अब इन्हें थानों में खड़ा करने की जगह नहीं बची है।हमने कल्ली पश्चिम में ट्रैफिक यार्ड बनाया है।जहां पर सीज किए गए वाहनों को रखा जा रहा है। हमारे पर ऐसे वाहनों को रखने के लिए भरपूर जगह है।