भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रहे हिंसा को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। गोड्डा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया मुर्शिदाबाद में वफ्फ बिल एमेंडमेंट के विरोध मे एक समाज के द्वारा दंगा भड़का दिया गया एवं परिवारों को चिन्हित कर उनके घर, दुकान, गाड़ी एवं एक समाज के लोगों को मारा पीटा गया। जिसमे 3 लोगों की जान भी चली गई और इन सब का कारण है बांग्लादेश से आए अवैध रूप से भारत मे रह रहे लोगों को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि सब कुछ के बाद भी पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न केवल मौन धारे हुए है, बल्कि बंगाल की पुलिसिया तंत्र को भी अपने मतलब के लिए शांत रहने को बोल चुकी है,ये पूर्णतः देश विरोधी और समाज को आपस मे लड़ा कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। वहीं, भाजयुमो के संथाल परगना प्रभारी रविंद्र तिवारी का कहना है कि ये सब केवल टीएमसी सरकार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोची समझी साजिश है जो आगामी विधानसभा चुनाव मे उन्हें फायदा मिल सके। अगर बांग्लादेशी घुसपैठ को इसी तरह ममता बनर्जी अपने शरण मे जगह देती रही तो वो दिन दूर नहीं जब अपने मां, बेटी और घर को बचाने मे असमर्थ हो जाएंगे और अंत अपने जान से भी हाथ धो बैठेंगे। अब बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड के लिए भी बहुत खतरनाक है। झारखंड के अस्तित्व पर खतरा है। सबसे पहले इसका असर पाकुड़ से होते हुए पूरे संथाल परगना पर पड़ने लगा। यहां की डेमोग्राफी तेज रफ्तार से बदल रही है। मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजेश भगत भी मौजूद थे।