एनजीटी के आदेशों की अवहेलना पर बडी करवाई अमरोहा में 19 अवैध ईट भट्ठे बंद बारसिंहा अभ्यारण क्षेत्र में विशेष जांच

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने वाले अवैध ईट भट्टों के खिलाफ बडी कार्रवाई की गई है प्रदूषण नियंत्रण विभाग को मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिजनौर के जेई आशीष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की इस टीम में नायब तहसीलदार श्रीपाल सिंह दमकल अधिकारी रतन सिंह खनन अधिकारी मनीष यादव और स्थानीय पुलिस भी शामिल थीं
जांच में मंडी धनोरा क्षेत्र में 19 ईट भट्टों का अवैध संचालन पाया गया टीम ने अहरौला तेजवान में स्थित एक भत्ते को तुरंत बंद करवाया दमकल विभाग की मदद से भट्टे में लगी आग़ को बुझाया गया राज्य वन्य जीव बारहसिन्हा अभ्यारण क्षेत्र में चल रहे ईट भट्टों की विशेष जांच की गई इन भट्टों में प्रदूषण नियंत्रण और खनन के मानकों में कमियां पाई गई सभी अवैध भट्टों को बंद करवा दिया गया
जेई आशीष शर्मा ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित सभी ईट भट्टों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी