मुख्य चिकित्साधिकारी ने अधिकारी/कर्मचारी को कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव न करने की दिलाई शपथ

एनपीटी ब्यूरो
बरेली, महात्मा गांधी जी के कुष्ठ रोगियों के प्रति लगाव को देखते हुये कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। जनपद स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान दिनांक 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक चलाया जाएगा।
उक्त के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय में उपस्थित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आम जनमानस में इस रोग के प्रति जागरूकता के अभाव में समाज कुष्ठ रोगियो के प्रति कलंक व भेदभाव व्याप्त है, जिसको जागरूकता द्वारा ही दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर एस0वी0 इण्टर कॉलेज द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 जगवीर सिंह, प्रधानाचार्य एस०बी० इण्टर कालेज डॉ संदीप कुमार, कालेज के सहायक अध्यापक मनोज सक्सेना, उप जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 सतीश चन्द्र, जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ0 राजेश कुमार वर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट संध्या वर्मा, एन0एम0एस0 पंकज कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।