अमरोहा

अमरोहा में क्रय केंद्र खोलते व बंद करते समय भेजनी होगी सेल्फी

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो

अमरोहा में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं आवक नहीं बढ़ रही है पीसीएफ के केंद्रों पर प्रगति सबसे ज्यादा खराब है बुधवार को डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा की धीमी खरीद पर नाराजगी जताते हुए सुधार को चेताया ढीलाई बरतने वाले केंद्र प्रभारीयो के खिलाफ कार्रवाई करने के चेतावनी दी गौरतलब है कि जिले में गेहूं खरीद के लिए 38 क्रय केंद्र खोले गए हैं जबकि 19000 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 1150 मेट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है डिप्टी ए आरएमओ अजय कुमार ने बताया कि सभी केंद्र पर गेहूं की आवक शुरू हो गई है लेकिन अभी तक पीसीएफ के केंद्रों पर गेहूं खरीद की प्रगति में सुधार नहीं आया है डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बुधवार को गेहूं खरीद की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट पर बैठक बुलाई केंद्र प्रभारियों को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया लापरवाह केंद्र प्रभारीयो के खिलाफ करवाई करने की चेतावनी दी डिप्टी आरएमओ ने कहा कि केंद्रों को समय पर खोले व बंद करें केंद्र संचालक सुबह में केंद्र खोलने व शाम को बंद करने के दौरान अपनी सेल्फी भी भेजें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button